Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का असर अब बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और धूप वाला रहा. प्रदेश में अब दिनदिनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते अगले एक दो दिन में उत्तरी हवाओं का असर प्रदेश में होगा. जिसके चलते तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश की कुछ इलाकों में घना कोहरा भी हो सकता है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कोहरे छाने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आइए देखते हैं प्रदेश के प्रमुख स्थानों का मौसम अपडेट:
जोधपुर: जोधपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिनभर मौसम शुष्क और धूप वाला रहा.
जयपुर: राजधानी जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला.
फलोदी: मंगलवार को को फलोदी में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम शुष्क और धूप रहा.
अजमेर: मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला.
बीकानेर: बीकानेर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोटा: कोटा में आज का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला.
चित्तौड़गढ़: मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.
ADVERTISEMENT

