Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम अब बदल रहा है. अब प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. अब दिन में प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. रात में तापमान में गिरावट दिख रही है. आगामी दिनों में अब ठंड का असर और बढ़ता हुआ दिखाई देगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
वहीं मंगलवार को कई जिलों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई. बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, सीकर समेत कई शहरों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं कई शहरों में बादल छाए रहे. जिसके चलते सुबह कई जगहों पर हल्की धुंध भी दिखाई दी.
न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी
सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं जयपु में तापमान 17.8 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को जयपुर में ठंड का असर कम दिखाई दिया. लेकिन प्रदूषण का लेवर 200 से अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आए बादलों के समूह के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम बदल रहा है. जहां दो दिन पहले तक बारिश हो रही थी तो अब मौसम शुष्क हो गया है. आने वाले 3 दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है. वहीं कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है. राजधानी जयपुर, अलवर, दौसा, बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ आदि इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गया है.
ADVERTISEMENT