Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर असर के बाद अब प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो गया है. मौसम विभाग जयपुर के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार. 10 जनवरी को पूरे राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा और शीत दिन जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है .
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों की बात करें तो जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. खैरथल-तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. पिलानी और झुंझुनूं में करीब 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा और कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज किया गया.
10 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि सुबह और देर रात के समय कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में विजिबिलिटी कम हो सकती है. दिन के तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की आशंका है
किस जिले में कितना तापमान
पिछले 24 घंटों में अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 18.8 डिग्री और न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में दिन का तापमान 19 डिग्री के आसपास रहा, जबकि रात का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सीकर में अधिकतम 19 और न्यूनतम करीब 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तरी राजस्थान में ठंड ज्यादा असर दिखा रही है. चूरू में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री और न्यूनतम 6.8 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 12.3 डिग्री और रात का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री और न्यूनतम 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री और न्यूनतम 6.2 डिग्री रहा. जैसलमेर में दिन का तापमान 17.8 डिग्री और रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम 9.8 डिग्री दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT

