राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी, चूरू, झुंझुनूं, सीकर समेत कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

Rajasthan weather: राजस्थान में ठंड का असर लगातार बना हुआ है. 15 जनवरी को भी कई जिलों में शीत लहर और कोहरे की संभावना है. लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा जबकि बाड़मेर सबसे गर्म रहा.

Rajasthan weather
Rajasthan weather

मोहित गुर्जर

follow google news

Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे का असर देखा जा रहा है. 14 जनवरी को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा लेकिन सुबह और रात के समय ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहेंगे और उत्तरी जिलों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा.

Read more!

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं शीत लहर चली, जबकि कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया.

कहां कितना तापमान रहा?

पिछले 24 घंटों में बाड़मेर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं बीकानेर जिले के लूणकरणसर (AWS स्टेशन) में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.

15 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी को भी राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. हालांकि उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा.

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर और बीकानेर जैसे जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है.

सुबह के समय इन इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.

न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी के संकेत हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा. इसके बाद भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

    follow google news