राजस्थान में बढ़ी ठंड की दस्तक, 22 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का जोर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. फतेहपुर 6.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि बाड़मेर में दिन का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) जयपुर के ताजा अनुमान के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है.

Read more!

22 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को पूरे राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है. चाहे पूर्वी राजस्थान हो या पश्चिमी राजस्थान, किसी भी जिले के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

ऐसे में आज आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. जयपुर शहर की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा और तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

कहां कितना तापमान?

बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए तापमान के अनुसार, शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी का सितम सबसे ज्यादा है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया, जहां पारा गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

नागौर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, सीकर में 9.0 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.0 डिग्री और पिलानी में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में दिन का तापमान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में 31.2 डिग्री, बीकानेर में 31.2 डिग्री और जोधपुर शहर में 31.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

आगामी दिनों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क ही रहेगा. पहले सप्ताह (21-27 नवंबर) के दौरान उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे रहने की संभावना है. वहीं, दूसरे सप्ताह (28 नवंबर - 4 दिसंबर) में उत्तरी व पश्चिमी भागों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक नीचे गिर सकता है, जिससे सर्दी और तेज होगी.

    follow google news