Rajasthan weather: राजस्थान में क्रिसमस के दिन ठंड का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
पूरे प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों ही हिस्सों में 25 दिसंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप निकलेगी, लेकिन रात होते ही तापमान तेजी से गिरेगा.
इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड
पिछले 24 घंटे के तापमान आंकड़ों के आधार पर प्रदेश के कई जिले पहले से ही कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान करीब 2.6 डिग्री, नागौर में 3.4 डिग्री, सीकर में 5 डिग्री, चूरू में 5.8 डिग्री और माउंट आबू में 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बीकानेर में रात का तापमान 8.8 डिग्री और पिलानी में 7.2 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
जयपुर, जोधपुर और कोटा का हाल
राजधानी जयपुर में 25 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन का तापमान करीब 26 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. जोधपुर में अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहेगा. जबकि कोटा में दिन का तापमान 27-28 डिग्री और रात का तापमान 12 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है.
कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि 25 दिसंबर को कुछ जिलों जैसे सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. हालांकि अधिकांश जिलों में कोई औपचारिक चेतावनी नहीं है.
ADVERTISEMENT

