Weather Alert: राजस्थान में फिर लौटेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 30 जनवरी को फिर हो सकती है बारिश

राजस्थान में बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर शुरू होने वाला है. 29 जनवरी को उत्तरी हवाओं के कारण पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 30 जनवरी से एक नए विक्षोभ के कारण फिर हल्की बारिश की संभावना है.

NewsTak
नए साल पर राजस्थान में पलटने वाला है मौसम.

न्यूज तक

follow google news

Rajasthan weather: पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद राजस्थान में सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर तेज हो गया है. बीते 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहा.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. 

बीते 24 घंटे का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक 28 जनवरी की सुबह 8.30 बजे तक के आंकड़ों में डूंगरपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 5.7 डिग्री रहा. पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में सर्वाधिक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जयपुर में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम 11.7 डिग्री रहा. अजमेर में दिन का तापमान 24.7 और रात का 9.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. कोटा में दिन का तापमान 27.3 और रात का 13.2 डिग्री रहा. चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 27.6 और न्यूनतम 9 डिग्री, उदयपुर के डबोक क्षेत्र में अधिकतम 27 और न्यूनतम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो जैसलमेर में रात का तापमान 8.4 डिग्री, बीकानेर में 7.6 डिग्री, चूरू में 10.8 डिग्री और श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री तक गिर गया. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहा.

29 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. 

जयपुर शहर के लिए जारी विशेष पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट महसूस की जा सकती है. रातें और सुबह के समय ज्यादा ठंडी रहेंगी. खुले इलाकों और हाईवे पर कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है.

आगे कैसा रहेगा मौसम 

IMD के अनुसार, 30 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से जयपुर, भरतपुर संभाग और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है.

जयपुर में थाने के अंदर वकील और पुलिस की भिड़ंत, सिपाही बोला- 'मुर्गा बना दूंगा', वीडियो वायरल

    follow google news