Rajasthan Weather: राजस्थान में जनवरी की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी को भी राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
ADVERTISEMENT
उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में ज्यादा ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में शीत लहर दर्ज की गई है. सीकर और फतेहपुर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 2.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. बीकानेर में रात का तापमान 7.4 डिग्री तक गिर गया, जबकि चूरू, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में भी सर्द रात देखने को मिली.
जयपुर, अजमेर और कोटा का हाल
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. अजमेर में दिन का तापमान 20 से 21 डिग्री और रात का तापमान 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. कोटा संभाग में तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा रहा, जहां अधिकतम तापमान 18 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहा.
पश्चिमी राजस्थान में भी सर्दी का असर
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों में ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. बीकानेर में दिन का तापमान करीब 15 डिग्री और रात का तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा. चूरू में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और श्रीगंगानगर में करीब 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में तापमान थोड़ा ज्यादा रहा, लेकिन सुबह और रात में ठंड बनी हुई है.
4 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है,
अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं और खैरथल-तिजारा जैसे इलाकों में कोहरा रहने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट आ सकती है.
आगे भी जारी रह सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा और रात में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रह सकता है. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

