Rajasthan Weather: ​​​​​​​राजस्थान में सर्दी का असर जारी, कई जिलों में कोहरा और शीतलहर से बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. 9 जनवरी को कई जिलों में घना से अति घना कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हो सकता है.

Rajasthan weather
Rajasthan weather

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में जनवरी की ठंड अपने चरम की ओर बढ़ती नजर आ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और उत्तर भारत में सक्रिय सबट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम के चलते राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी को भी प्रदेश के मौसम में कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है और सुबह के समय कई जिलों में विजिबिलिटी कम रह सकती है

Read more!

9 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुमान के अनुसार, 9 जनवरी को राजस्थान का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. सुबह के समय पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में घना से अति घना कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. दिन में धूप निकलने के बाद हल्की राहत जरूर मिलेगी लेकिन तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा.

उत्तर और पूर्वी राजस्थान में ठंड ज्यादा असरदार

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जैसे जिलों में शीतलहर का प्रभाव सबसे अधिक रहने की संभावना है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा सकता है. 

प्रमुख जिलों में तापमान 

पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान करीब 5.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि चूरू में यह करीब 5.2 डिग्री और बीकानेर में लगभग 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान लगभग 4.4 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

कोटा में रात का तापमान करीब 6.8 डिग्री, अजमेर में लगभग 7.8 डिग्री और उदयपुर में न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो जैसलमेर में न्यूनतम तापमान लगभग 3.3 डिग्री और बाड़मेर में करीब 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि दिन में यहां तापमान अन्य जिलों की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा

कोहरे से विजिबिलिटी में गिरावट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 जनवरी की सुबह कुछ जिलों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है. 

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि ठंड का असर बना रहेगा और उत्तर-पूर्वी जिलों में शीतलहर की स्थिति दो-तीन दिन और जारी रह सकती है. दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे सामान्य के आसपास लौटने की संभावना जताई गई है.

 

    follow google news