Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 20 जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक का खतरा, अलर्ट जारी

Rajasthan monsoon update: राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई और आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Rajasthan monsoon update
Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

09 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 06:58 PM)

follow google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई. विजयनगर (अजमेर) में सबसे अधिक 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. ऐसे में आने वाले दिन राज्य के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

Read more!

आज इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभागों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

10 और 11 जुलाई का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. 10 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी छिटपुट बारिश के आसार हैं. 11 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के इन्हीं संभागों में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है, और पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

मानसून की स्थिति

मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में भटिंडा, रोहतक, कानपुर, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और आसपास के निम्न दबाव क्षेत्र से गुजर रही है, जो बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक फैली है. साथ ही पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आगामी 2-3 दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ सकता है. मानसून ट्रफ का पंजाब-हरियाणा की ओर झुकाव भी राजस्थान में बारिश को और प्रभावी बना सकता है.

ये भी पढ़ें: सांवलिया सेठ के दरबार में अनोखी भेंट! कारोबारी ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया चांदी से बना पेट्रोल पंप, वीडियो वायरल

    follow google news