Rajasthan Weather Update: कोटा, भरतपुर और उदयपुर में आज झमाझम बारिश का Alert

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार को जोधपुर संभाग के दक्षिणी भाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. 

यूपी में जोरदार बारिश संभावना (फाइल फोटो)
यूपी में जोरदार बारिश संभावना (फाइल फोटो)

बृजेश उपाध्याय

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राजस्थान के 19 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.

point

इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.

राजस्थान में सितंबर महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है. प्रदेश से मानसून की विदाई हो रही है, फिर भी बारिश की गतिविधियां अभी जारी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में 28 से 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 

Read more!

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार को जोधपुर संभाग के दक्षिणी भाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. 

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोह, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है. 

मौसम खराब होने पर न करें ये गलती

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने से बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना रहती है. ऐसे में बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. बादल गरजने और बिजली चमकने पर हरे पेड़ के नीचे शरण लेने से बचें. साथ ही घरों में मोबाइल और बिजली के उपकरण बंद कर दें. 

    follow google news