Rajasthan Weather Update, 21 January: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से राहत मिलने का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 21 जनवरी 2026 को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, यह शांति एक आने वाले बड़े 'वेदर सिस्टम' से पहले की है. 21 जनवरी की रात से एक नया और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेगा जिसका सीधा असर राजस्थान पर पड़ना शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
जिलों का हाल जान लीजिए
- जयपुर संभाग: जयपुर, दौसा और अलवर में 21 जनवरी को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है.
- पश्चिमी राजस्थान (बीकानेर और जोधपुर संभाग): जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 21 जनवरी की रात से इन जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बीकानेर संभाग में 22 जनवरी की सुबह से हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
- शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, झुंझुनू): यहां न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अगले 48 घंटों में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल हो रही हैं.
- कोटा और उदयपुर संभाग: दक्षिणी राजस्थान में मौसम पूरी तरह स्थिर रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
प्रमुख चेतावनी भी जान लीजिए
मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी की रात से सक्रिय होने वाला यह तंत्र 22 और 23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश करा सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़) के छिटपुट इलाकों में सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. IMD ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल राजस्थान में शीतलहर (Cold Wave) की कोई संभावना नहीं है जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में मां ने अपने ही दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर कांप जाएगी रूह
ADVERTISEMENT

