Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर अभी पूरी तरह कम नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और कई इलाकों में शीत लहर व हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
16 जनवरी 2026 को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में सुबह के समय ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है.
सबसे गर्म और सबसे ठंडे इलाके
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में डूंगरपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.
प्रमुख जिलों का तापमान कैसा रहा
15 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कई जिलों में रात का तापमान काफी नीचे चला गया. जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 23.8 डिग्री और न्यूनतम 7.6 डिग्री रहा.
सीकर में रात का तापमान गिरकर लगभग 1 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. चूरू में न्यूनतम तापमान करीब 3.7 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम 22.5 डिग्री दर्ज हुआ.
श्रीगंगानगर में दिन का तापमान करीब 16.4 डिग्री और रात का 3.7 डिग्री के आसपास रहा, यहां शीत लहर की स्थिति बनी.
फलोदी में न्यूनतम तापमान लगभग 10.2 डिग्री दर्ज हुआ.बीकानेर में रात का तापमान 9 डिग्री के करीब रहा. कोटा में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम 23.2 डिग्री रहा. अजमेर में रात का तापमान 6.3 डिग्री और दिन में करीब 25 डिग्री दर्ज किया गया.
16 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे राज्य में 16 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
उत्तरी जिलों जैसे चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीत लहर और सुबह कोहरे की संभावना बनी रहेगी.
जयपुर शहर में 16 जनवरी को आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आगे क्या बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बन सकती है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मां-बेटी और 5 बहुएं एक साथ खत्म! दो मिनट पहले कार ने किया ओवरटेक, फिर ट्रक से टकराई, सीकर में भीषण हादसा
ADVERTISEMENT

