Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है, खासकर राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आया एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) अब और भी मजबूत होकर एक डिप्रेशन (Depression) में बदल गया है. यह सिस्टम फिलहाल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पास है और अगले 48 घंटों में यह राजस्थान की ओर बढ़ेगा.
ADVERTISEMENT
इन इलाकों में होगी सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने उदयपुर, कोटा, अजमेर, और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall) होने की चेतावनी दी है. उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में तो अत्यंत भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) भी हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका है. इसके अलावा, भरतपुर, जयपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
इस बदलाव के असर से उदयपुर, कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. बांसवाड़ा में सबसे अधिक अति भारी बारिश हुई, जहां के सल्लोपट में 123 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा, अजमेर, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश हुई.
ADVERTISEMENT