Rajasthan weather alert: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer News) जिले में शुक्रवार यानी 28 जुलाई को भी सुबह बारिश (Rain In Rajasthan) हुई. ये बारिश पिछले 3 दिनों से बदस्तूर जारी है. गुरुवार को देर शाम जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी जमा हो गया. मौसम विभाग (weather department) के जयपुर केंद्र के मुताबिक, 29 जूलाई को भी पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों जैसे भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक ओड़िशा के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है. यह वर्तमान में पश्चिम बंगाल, झारखंड के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में है इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है.
अजमेर, कोटा में हो सकती है भारी बारिश!
मौसम विभाग ने 28 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आज जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 29 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
जैसलमेर में मंदिर में घुसा पानी
जैसलमेर में धार्मिक स्थल रामदेवरा का रामसरोवर तालाब बरसाती पानी के की वजह से ओवरफ्लो हो गया. पानी मंदिर में घुस आया, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.पिछले कई वर्षों के बाद रामसरोवर तालाब का पानी बाबा की समाधि परिसर तक पहुंचा. जिसके कारण रामदेवरा के व्यापारी इस वर्ष मेले के अच्छी तरह से भरने की उम्मीद लगा रहे हैं.
ये इलाके भी जलमग्न
जैसलमेर में कुष्ठ कॉलोनी, नई बस्ती, पोकरपूरा बस्ती में पानी भर गया. जिसके कारण बस्ती वासियों को आवागमन करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है. रामदेवरा का कुष्ठ कॉलोनी इलाका तो पूरी तरह से जलमग्न हो गया. जिसके कारण कॉलोनी के घरों और धर्मशालाओं तक में पानी घुस गया.
गुरुवार को बारिश के कारण जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी जमा हो गया. नादियां पानी से लबालब हो गईं, वहीं बरसाती नदियां भी उफान पर रहीं.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में मूसलाधार बारिश होने से गलियों में बहने लगी नदियां, 2 दर्जन वाहन बहे
ADVERTISEMENT