Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने एक बार फिर लोगों को अलर्ट मोड पर ला दिया है. पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम के मिजाज ने ठिठुरन बढ़ा दी है और अब 27 जनवरी को भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल, ठंडी हवाएं और कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अगले एक-दो दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. जयपुर, दौसा, टोंक और चाकसू जैसे इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. वहीं भरतपुर, धौलपुर और करौली में भी हल्की वर्षा के संकेत हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां सर्दी का असर अलग रूप में दिखेगा. बीकानेर, चूरू, नागौर और हनुमानगढ़ में सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है. हालांकि जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में बारिश की संभावना कम है लेकिन उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण ठंड अपना असर बनाए रखेगी.
दिन का पारा करीब 18 से 20 डिग्री सेल्सियस
तापमान के लिहाज से मध्य राजस्थान के अजमेर और ब्यावर में दिन का पारा करीब 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है. राजधानी जयपुर में भी ठंड का असर बरकरार रहेगा जहां अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दक्षिण राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रातें ठंडी होंगी और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री तक जा सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने खास तौर पर सुबह के समय कोहरे को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलने से गलन और बढ़ सकती है, इसलिए गर्म कपड़ों के साथ मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें: Tina Dabi Video: गणतंत्र दिवस पर टीना डाबी का वीडियो वायरल, उल्टी दिशा में सलामी देने पर मचा बवाल, खुद बताई वजह
ADVERTISEMENT

