Rajasthan Weather Update: राजस्थान में उमस भरी गर्मी शुरू, मौसम विभाग ने बताया बारिश कब होगी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो गई है. उत्तर पश्चिमी में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिसके कारण अब उमस और गर्मी बढ़ रही है. रविवार को सुबह से अधिकतर जिलों में धूप निकली हुई है.

NewsTak

ललित यादव

• 02:49 PM • 15 Sep 2024

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो गई है. उत्तर पश्चिमी में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिसके कारण अब उमस और गर्मी बढ़ रही है. रविवार को सुबह से अधिकतर जिलों में धूप निकली हुई है. बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read more!

प्रदेश में इस बार औसत से अधिक मानसून बारिश हुई. लगभग प्रदेश के हर बांध छलक उठे.  इस बार सामान्य से 61% ज्यादा बारिश देखने को मिली. औसतन राज्य में 1 जून से मिड सितंबर तक 400MM से अधिक होती है जबकि प्रदेश में 14 सितंबर तक 668 MM बारिश हो चुकी है.

राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert) 

राज्य में आगामी 5 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर हो गया है. 14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने तथा अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temprature in Rajasthan)

अजमेर 30.8, अलवर 33.0, जयपुर 32.9, सीकर 31.5, कोटा 32.5, बाड़मेर 33.6, जैसलमेर 33.5, जोधपुर 31.9, बीकानेर 33.8, चूरू 34.0 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
 

    follow google newsfollow whatsapp