Rajasthan Weather Update. राजस्थान इन दिनों तेज गर्मी और लू की चपेट में है. प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री से ऊपर जा चुका है. वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 21 मई को राज्य के 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इससे इन जिलों में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, बारां, झालावाड़ सहित 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है.
तेज गर्मी का अलर्ट बरकरार
राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का असर बना हुआ है. आज बीकानेर, जोधपुर जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव/ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा गर्मी
पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक रिकॉर्ड रहा. इसके अलावा करौली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और अन्य शहरों में भी तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंचा. आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव/तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं/लू (30-40 Kmph) चलने की संभावना है.
गर्मी से जनजीवन प्रभावित
सीकर में एक 47 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला. परिजनों ने दावा किया कि तेज गर्मी और पानी की कमी के कारण उसकी मौत हुई है. इस तरह की घटनाएं राज्य में गर्मी के गंभीर प्रभाव को दर्शाती हैं.
राहत के प्रयास जारी
भीषण गर्मी से राहत देने के लिए जयपुर, अलवर और चूरू जैसे शहरों में नगर निकाय मशीनों से सड़कों पर पानी का छिड़काव करवा रहे हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में दोपहर बाद तेज हवा और बारिश दर्ज की गई. भीलवाड़ा के बिजौलिया में ओलावृष्टि भी हुई.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
उदयपुर और कोटा संभाग में अगले 4 से 5 दिन तक दोपहर के बाद तेज हवा, बादल और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मई तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. लोगों को सलाह दी गई है कि बिना जरूरत दोपहर में बाहर न निकलें, भरपूर पानी पिएं और तेज धूप से बचें.
ADVERTISEMENT