Rajasthan weather update: 4 अगस्त को कोटा और उदयपुर के लिए IMD ने जारी किया तबाही वाली बारिश का अलर्ट

Rajasthan weather today: मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

राजस्थान तक

02 Aug 2024 (अपडेटेड: 04 Aug 2024, 09:29 AM)

follow google news

राजस्थान (rajasthan weather update) में बारिश का रौद्र रूप भी देखने के मिलने लगा है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर में अत्यंत भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall in jaiur ने 4 लोगों की जान ले ली. मौसम विभाग ने अब कोटा और उदयपुर संभाग के लिए भी 4 अगस्त को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा संभाग के कुछ जिलों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. ये बारिश भी जयपुर की तरह 200 मिलीमीटर या इससे ज्यादा हो सकती है. 

Read more!

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात जयपुर (Extremely Heavy Rainfall in jaipur) में बारिश आफत बनकर बरसी. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह 6 बजे तक जयपुर (havoc in jaipur due to Extremely Heavy Rainfall) में कुल 133 मिलीमीटर रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई. वहीं गुरुवार 10:30 बजे रात तक जयपुर में और 63.7 मिलीमीटर बारिश हुई.  

मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर जबरदस्त भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 200 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होने की संभावना है.

ध्यान देने वाली बात है कि जयपुर में बुधवार की रात से गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे तक 24 घंटे के भीतर करीब 200 मिलीमीटर बारिश हुई. इस बारिश से कई घरों में पानी लबालब हो गया. सड़कें धंस गई. कई वाहन खड़े-खड़े जमीन में धंस गए. एक घर के बेसमेंट पूरा पानी में डूब जाने से एक युवक समेत 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा देखते ही देखते नाले में बह गया. बाद में उसका शव बरामद हुआ.  

जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में भी अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है. इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने के अलावा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस तंत्र का सबसे ज्यादा प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में होगा. 4 से 6 अगस्त के बीच जयपुर, अजमेर, जोधपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

शुक्रवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बारिश का एक तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. इसके प्रभाव से नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर पाली जालौर और जैसलमेर के अलावा आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी 24 घंटे में अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp