Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन जिलों में भारी शीतलहर का अलर्ट, सीकर में तापमान माइनस में पहुंचा

मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, श्रीगंगानगर में 16 दिसंबर सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.

बृजेश उपाध्याय

• 02:39 PM • 16 Dec 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

फतेहपुर सीकर में रात का तापमान माइनस में पहुंचा.

point

कई जिलों में न्यूूनतम तापमान माइनस के करीब.

राजस्थान में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में या माइनस के करीब पहुंच चुका है. वहीं अधिकतम तापमान भी गिरने से दिन में कंपकंपी छूट रही है. लोग सर्दी के कपड़ों के अलावा अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 16 दिसंबर को सीकर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं सीकर में अगले 20 दिसंबर तक भारी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 

Read more!

मौसम विभाग के मुताबिक अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, श्रीगंगानगर में 16 दिसंबर सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 17 दिसंबर दिन मंगलवार को अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम सामन्यतया शुष्क रहा. राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.  

अभी सर्दी का असर होगा तेज 

पिछले 24 घंटे में फतेहपुर के अलावा करौली में 1.6 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री, बारां में 4.7, माउंट आबू में 2 डिग्री, चूरू में 1.5 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. इन स्थानों में रात में ठंडी ने लागों को बुरी तरह कंपकपाया. फतेहपुर में तो ओस जम गई. घर के बाहर रखा पानी भी जम गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. 

जयपुर समेत इन शहरों में भी रात काफी ठंडी 

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, अजमेर में 7.3 डिग्री, कोटा में 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.7 डिग्री, जैसलमेर में 6.9, जोधपुर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:  

Weather: राजस्थान में कब से बढ़ेगा सर्दी का कहर, IMD ने जारी की शीतलहर की चेतावनी  
 

    follow google news