Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अब इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जयपुर समेत 7 जिलों (धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर) में बाढ़ जैसे हालात हैं. आगे भी स्थिति सामान्य रहने की संभावना नहीं हैं. राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 08:06 AM • 13 Aug 2024

follow google news

राजस्थान में 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जयपुर समेत 7 जिलों (धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर) में बाढ़ जैसे हालात हैं. आगे भी स्थिति सामान्य रहने की संभावना नहीं हैं. राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक और डिडवाना (नागौर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने और कही-कही भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. इन जिलों में निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है.

Read more!

नदी/बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों या अंडरपास पर जल भराव होने से यातायत व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है. वहीं, भीलवाड़ा, नागौर, चूरू, भरतपुर, अलवर, सीकर, करौली, अजमेर और बूंदी में कही पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 

 

 

बीतें दिन भारी बारिश के बीच हुए ये बड़े हादसे

वहीं, बारिश के रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके चतते प्रदेश में बीतें दिन 20 लोगों की मौत हो गई. इनमें डूबने से 18 और मकान ढहने से 2 मौतें हुईं. सवाईमाधोपुर के बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार सुबह 3 बजे बांध की मिट्टी की पाल टूट गई. इससे तेज बहाव के साथ पानी आसपास के इलाकों में जा पहुंचा, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

वहीं, जयपुर में सावन सोमवार पर दो चचेरे भाई गलता कुंड तीर्थ स्थल पर अपने दोस्त के साथ कांवड़ लेने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने नहाने के लिए गलताजी के जनाना कुंड में छलांग लगा दी. लेकिन इसके बाद पानी का स्तर बढ़ गया और दोनों डूबने लगे. वहां मौजूद लोग भी उनकी जान नहीं बचा पाए. आखिरकार दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई. 

वहीं, प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में अत्यधिक वर्षा के बाद ग्राउंड जीरो पर जाकर विभिन्न प्रभावित स्थलों का निरीक्षण भी किया. यहां की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए.


 

    follow google newsfollow whatsapp