राजस्थान नवंबर के महीने में इस साल असामान्य ठंड से जूझ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 26 नवंबर को भी ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है और दिन में हल्की धूप होने के बावजूद हवा में ठिठुरन बनी रहेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि लगभग 15 साल बाद नवंबर में इतनी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के सबसे ठंडे स्थानों में माउंट आबू ने इस बार नया रिकॉर्ड दर्ज किया. 17 नवंबर को यहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. नवंबर में माउंट आबू का तापमान इतनी तेजी से गिरकर शून्य तक पहुंचना बेहद असामान्य माना जाता है क्योंकि आम तौर पर ऐसी स्थिति दिसंबर के अंत तक ही देखने को मिलती है.
फतेहपुर का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस
राज्य के अन्य जिलों में भी कड़ाके की ठंड बनी हुई है. 24 नवंबर को फतेहपुर का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरनसर में 6.6 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रात में पारा तेजी से गिर रहा है, जबकि दिन में तापमान सामान्य बना हुआ है.
25 नवंबर को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बाकी जिलों में दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दिन और रात के तापमान के इस बड़े अंतर से आम जनता के साथ-साथ किसानों के लिए भी परेशानी बढ़ रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 नवंबर को राजस्थान में मौसम साफ रहेगा लेकिन रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. उत्तर और पश्चिमी राजस्थान जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी. वहीं पूर्वी राजस्थान जयपुर, कोटा, अजमेर, सीकर और झुंझुनू में सुबह और शाम के समय तेज ठंड के साथ हल्की धूप देखी जा सकती है. इन जिलों में ठंड के लिए येलो अलर्ट जारी है. जयपुर में 26 नवंबर को न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, साथ ही आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.
हल्की बारिश हो सकते हैं
मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. अगर बादल आते हैं तो ठंड और बढ़ सकती है, क्योंकि बादलों के कारण रात में गर्मी का विकिरण बाधित हो जाता है और तापमान कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Ethiopia Volcano Ash: इथियोपिया में फटा ज्वालामुखी, धुएं का गुबार दिखा जैसलमेर के आसमान तक, जयपुर की उड़ानें रद्द
ADVERTISEMENT

