Rajasthan Weather: बीकानेर, जयपुर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, कुछ जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी, जानें अपने इलाके का हाल

राजस्थान के कई जिलों में 5 से 7 अक्टूबर के बीच बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, वहीं श्रीगंगानगर में ठंड की हल्की शुरुआत हो गई है. 8 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 09:21 AM • 05 Oct 2025

follow google news

राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 5 और 6 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है. खासकर बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

Read more!

इन जिलों में गरज के साथ बारिश 
IMD के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. 

7 अक्टूबर को इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं 7 अक्टूबर को अलवर, धौलपुर, दौसा, डीग, करौली, खैरथल-तिजारा और सवाई माधोपुर में भारी वर्षा की आशंका है. कोटा, बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ समेत आसपास के इलाकों में भी मध्यम बारिश हो सकती है.

श्रीगंगानगर में मौसम ने ली करवट, बढ़ने लगी ठंड

राज्य के उत्तरी हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. श्रीगंगानगर जिले में तापमान में गिरावट के साथ सुबह-सुबह हल्की धुंध होने लगी है, खासतौर पर ग्रामीण और बॉर्डर इलाकों में वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें साफ दिखाई दीं, जो गुलाबी सर्दी की दस्तक मानी जा रही है.

8 अक्टूबर से रहेगा सूखा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 7 अक्टूबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा, जिसके कारण बारिश होती रहेगी. लेकिन 8 अक्टूबर से पूरे एक हफ्ते तक राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है.

    follow google news