Rajasthan Weather Update: उदयपुर और जोधपुर संभाग में भयंकर बारिश का Red अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी. अगले 2 दिनों तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना.

Rajasthan weather update, Udaipur heavy rain alert, Jodhpur red alert rain, Rajasthan IMD forecast, heavy rainfall Rajasthan
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 01:49 PM • 06 Sep 2025

follow google news

राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी है. आज और कल यानी 7 सितंबर को उदयपुर व जोधपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 200 मिलीमीटर के करीब बारिश हो सकती है. 

Read more!

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक एक वेल मार्क लो प्रेशर आज दक्षिणी पूर्व राज के ऊपर बना हुआ है.  इसके धीरे-धीरे दक्षिणी पूर्व राजस्थान व इसके आसपास गुजरात क्षेत्र ओर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ इसके 24 घंटो में तीव्र होकर अवदाब (Depression) में बदल जाने की भी प्रबल संभावना है. 

इस नए सिस्टम के प्रभाव से उदयपुर में जोधपुर संभाग में भयंकर बारिश के अलावा अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

8 और 9 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 8 और  9 सितंबर को जोधपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जोधपुर संभाग को छोड़कर बाकी अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 8 सितंबर से गिरावट होने की प्रबल संभावना है. 

पिछले 24 घंटों में ऐसा था राजस्थान का मौसम

पिछले 24 घंटो में राज्य के भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली व चित्तौड़गढ़  जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) 156 मिमी दर्ज की गई है.

    follow google news