राजस्थान (Rajasthan weather alert) के रेगिस्तान में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. इंडो -पाक बॉर्डर से सटे सरहदी जिले बाड़मेर (Barmer weather) में कहीं तेज आंधी और कहीं बारिश का दौर थमने के बाद फिर लू (गर्म हवाओं) के थपेड़ों से जनजीवन काफी प्रभावित है. गुरुवार को एक बार फिर तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया. भीषण गर्मी से जहां शहर की सड़कें सूनी रहीं तो कई इलाकों में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
बढ़ती गर्मी के साथ रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में दिन का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 46 डिग्री और रात का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 30.2 डिग्री पहुंच गया है. रात में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं.
दोपहरी की बात करें तो लोग जरूरी काम से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं. हाईवे मार्गों पर भीषण गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा नजर आने लगा है. लोग लू और गर्मी से बचने के छाछ, नींबू पानी के अलावा ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं.
अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते गर्मी का असर कम रहा, लेकिन मई के पहले सप्ताह से सूर्यदेवता ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. 8 मई को बाड़मेर 46 डिग्री तापमान के साथ देश में सबसे गर्म जिला रहा था. हालांकि, पिछले दो दिनों से जिले में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट जरूर आई थी, लेकिन मामूली बारिश के कारण उमस में बढ़ोतरी हुई है. इसी बीच फिर से तापमान के अचानक 46 डिग्री से लोग बेहाल हैं.
हीट वेव के साथ यलो अलर्ट जारी
भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस के पार रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather: भीषण गर्मी के चलते की गई स्कूलों की छुट्टियां, मौसम विभाग ने 'लू' को लेकर दिया ताजा अपडेट
ADVERTISEMENT