राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश और मावठ की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र मुताबिक राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 22 जनवरी से एक नया और मजबूत 'पश्चिमी विक्षोभ' (Western Disturbance) सक्रिय होगा जो मौसम का मिजाज बदल देगा. इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक इस नए सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 22 से 24 जनवरी के दौरान रहेगा. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जयपुर समेत इन संभागों में भी बारिश
23 और 24 जनवरी को जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इन संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. बिजली चमकने के साथ ओले भी गिरने की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोहरे का अलर्ट
पिछले 24 घंटों की बात करें तो पाली में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि नागौर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन 22 जनवरी को नया सिस्टम सक्रिय होते ही पारा एक बार फिर गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

