Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी लगातार तेज होती जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान श्रीगंगानगर और धौलपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. वहीं, राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
ADVERTISEMENT
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर और धौलपुर में दर्ज किया गया, जहां पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, सबसे ठंडा स्थान फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अगले 5 दिनों में और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों में तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. राज्य के कुछ हिस्सों में लू (हीट वेव) चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.
राज्य में 28 अप्रैल तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. जयपुर में अधिकतम तापमान 26 अप्रैल को 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इन जिलों में लू का खतरा
25 अप्रैल से राज्य के कई जिलों में लू की स्थिति बन सकती है. इनमें जयपुर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, बारां, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं. लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, लेकिन राजस्थान पर इसका कोई बड़ा असर नहीं होगा. राज्य में तापमान में वृद्धि के साथ-साथ गर्म हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है.
गर्मी से बचाव के लिए चेतावनी और सलाह
तेज़ गर्मी और लू के जोखिम को देखते हुए आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे धूप में निकलने से बचें, छायादार स्थानों पर रहें, और शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें.
ADVERTISEMENT