Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने बदला मिजाज, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट  

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज भी जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी है.

NewsTak

तस्वीर: AI

NewsTak

• 01:41 PM • 16 Jan 2025

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज भी जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी है. राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दौसा में अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस और सांगरिया में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया.

Read more!

राजधानी जयपुर में बादलों की मौजूदगी रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहेगा. अगले 1-2 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे पारा 15 डिग्री तक पहुंच सकता है.  

पश्चिमी विक्षोभ का असर  

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव होगा. आगामी 4-5 दिनों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. 17 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है.  

10 डिग्री से नीचे गिरा तापमान  

राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही: अजमेर 16.9°C, भीलवाड़ा 20.4°C, जयपुर 21.2°C, कोटा 20.7°C, सिरोही 17.4°C, प्रतापगढ़ 20.1°C, बाड़मेर 24.3°C, जैसलमेर 21.5°C, जोधपुर 21.8°C, बीकानेर 17.4°C, चूरू 19.2°C, गंगानगर 21.4°C, नागौर 19.7°C, जालोर 19.6°C.
 
न्यूनतम तापमान: अजमेर, प्रतापगढ़, जयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर और जोधपुर समेत कुछ इलाकों में 10°C के पार रहा, जबकि अन्य जिलों में पारा 10°C से नीचे गिर चुका है.  

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक,  राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. कोहरे के प्रभाव से आगामी दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी के आसपास सक्रिय होने की संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp