Rajasthan Weather: राजस्थान में कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों प्रदेश में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर पड़ने लगा है. जिसका असर लगातार देखने को मिल रहा है. हालांकि अधिकतर जिलों में मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी अधिक नहीं होने से ठंड का असर बना हुआ है. लोग अभी भी सुबह शाम अलाव जलाकर खुद को गर्म रख रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य में तापमान 2-3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड का असर
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के मरुस्थलीय इलाकों का मौसम शुष्क बना रहा. डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था. वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.
अन्य जिलों का तापमान
राज्य के अन्य जिलों में भी ठंड का असर साफ देखा गया. नागौर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, सीकर और चूरू में 7.0 डिग्री, संगरिया में 7.3 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, करौली में 6.6 डिग्री, लूणकरणार में 6.7 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री और बीकानेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
29 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा. जिसके चलते एक सप्ताह के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके अलावा ठंडी हवाओं के चलते 1-2 डिग्री में गिरावट हो सकती है.
ADVERTISEMENT