Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई जल्द होने वाली है, हालांकि पूर्वी राजस्थान में कुछ दिनों बाद बारिश की संभावना है.
ADVERTISEMENT
धौलपुर में हुई हल्की बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के धौलपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई. धौलपुर के सेपऊ में सबसे अधिक 1 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा.
पश्चिमी राजस्थान से विदा हो रहा मानसून
पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल हो रही हैं. इस हिस्से के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है . हालांकि, 18 और 19 सितंबर को जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
पूर्वी राजस्थान में बदलेगा मौसम
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. लेकिन, 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 18 और 19 सितंबर को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंंटों में ऐसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के पिलानी में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और पाली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
ADVERTISEMENT