Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मानसून विदाई ले रहा है. प्रदेश में इस साल 68 फीसदी अधिक मानसूनी बारिश के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसका असर आने वाले 3-4 दिनों में देखने को मिल सकता है. वहीं आज भी करौली और सवाई माधोपुर जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है.
ADVERTISEMENT
कई जिलों से हुई मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को 10 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इनमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही के कुछ हिस्से शामिल हैं. इससे पहले 14 सितंबर को जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर के कुछ इलाकों से मानसून विदा हो चुका था.
पश्चिमी में शुष्क, पूर्व में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले कुछ दिनों तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है.
वहीं, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 सितंबर से कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं, शुक्रवार (19 सितंबर) को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सलूंबर में भी बारिश का अनुमान है.
तापमान में उतार-चढ़ाव, श्रीगंगानगर सबसे गर्म
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म शहर रहा. इसके अलावा चूरू में 36.9 डिग्री, बीकानेर में 36 डिग्री, फलोदी में 35.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 36.4 डिग्री, जयपुर में 35 डिग्री और अलवर में 36.6 डिग्री तापमान रहा. सबसे कम तापमान सिरोही में दर्ज हुआ.
प्रदेश में बारिश का दौर थमा
पिछले 24 घंटों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में तेज धूप रही. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अब कमजोर पड़ रहा है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में अभी कुछ जगहों पर मेघ बरस सकते हैं.
ADVERTISEMENT