Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से बढ़ेगी ठिठुरा देने वाली ठंड? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Rajasthan Weather: गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पिलानी में अधिकतम 25.8 डिग्री और फतेहपुर में 05.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान में जालोर में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से बढ़ेगी ठिठुरा देने वाली ठंड? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से बढ़ेगी ठिठुरा देने वाली ठंड? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

राजस्थान तक

• 01:30 AM • 08 Dec 2023

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार मौसम (Meteorological Department) में बदलाव देखा जा रहा है. महीने के शुरूआत से ही प्रदेश में अधिकतर जिलों में आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं. वहीं दिन में धूप अधिक रहने से तापमान में कोई ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई है.इसके अलावा कई जिलों में बादल कम दिखने लगे है.

Read more!

गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पिलानी में अधिकतम 25.8 डिग्री और फतेहपुर में 05.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान में जालोर में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चूरू में 07.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा.

पहले सप्ताह में कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश

साल के आखिरी महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश में अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहे. इसके अलावा कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी रही. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली.

सीकर में ठंड का असर

मौसम शुष्क होने के चलते सीकर में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है, कड़ाके की सर्दी के चलते लोग आग के आगे तपते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ सर्दी तेज होगी, सीकर में मंगलवार रात सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया, बुधवार सुबह तेज सर्दी रही. आंशिक कोहरे के साथ तेज सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. दिन में भी ठिठुरन रही.अधिकतम में मामूली गिरावट आई. फतेहपुर में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री जबकि गुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दस दिसम्बर तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट आएगी. जिसके असर से सर्दी बढ़ जाएगी. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान राजस्थान में कोई असर नहीं होगा, राजस्थान के अधिकांश जिलों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने रहने की संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp