Rajasthan: कांग्रेस MP मुरारीलाल मीणा के ड्राइवर को उपचुनाव में मिलेगा टिकट? बेटी निहारिका के पोस्ट ने दौसा में बढ़ाई हलचल

Rajasthan: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज़ हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी हैं. इस बीच दौसा के सांसद मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने सियासत का पारा चढ़ा दिया है.

DAUSA
DAUSA

राजस्थान तक

• 08:38 AM • 22 Aug 2024

follow google news

Rajasthan: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज़ हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी हैं. इस बीच दौसा के सांसद मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने सियासत का पारा चढ़ा दिया है. उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचाया हुआ है.

Read more!

निहारिका ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके पिता, ड्राइवर मुकेश मीणा और वे स्वयं भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में निहारिका ने ड्राइवर मुकेश मीणा को दौसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बताते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या कांग्रेस सच में अपने प्रत्याशी के रूप में सांसद के ड्राइवर को टिकट देने जा रही है.

सोशल मीडिया पर आए अलग-अलग कमेंट्स

सियासी गलियारों में इस पोस्ट को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर चटकारे लेते हुए टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं. यूजर भूपेंद्र मीणा ने लिखा, "दौसा में 2028 में सीट खाली चाहिए, इसलिए ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल रहा जो सीट खाली कर दे.अब गाड़ी चलाने वाले पर दाव पेंच हद है."  देशराज मीणा ने टिप्पणी की, "गाड़ी को ड्राइवर हमको भी बनवा दीजिये फिर मजे ही मजे". महेंद्र सिंह गुर्जर ने टिप्पणी की, "अच्छा आपके ड्राइवर भी विधायक बनने लग जाएं, अब तो हमको भी किसी नेता की ड्राइवरी करनी पड़ेगी." हालांकि बाद में निहारिका ने उसी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, आप सब के विचार जानने के बाद मुकेश जी ने दौसा से चुनाव लड़ने का विचार निरस्त कर दिया है. अब 2028 में मुकेश जी पुनर्विचार करेंगे.

सांसद ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले को लेकर सांसद मुरारी लाल मीणा की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. लेकिन निहारिका की इस पोस्ट ने उपचुनाव को लेकर माहौल को गरमा दिया है. देखना होगा कि कांग्रेस इस बार कैसी रणनीति अपनाती है और क्या सच में ड्राइवर को टिकट देकर राजनीति में नया मोड़ लाने की तैयारी कर रही है.
 

    follow google newsfollow whatsapp