गुढ़ा ने उस लाल डायरी का खोला राज! बोले- करोड़ो के लेनदेन में हैं इनके नाम

What is inside Rajendra Gudha’s lal diary: 24 जुलाई की तारीख राजस्थान की सियासत में काफी अहम रहने लगी है. विधानसभा सत्र के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने जब लाल डायरी लहराई तो उन्हें सदन में मार्शल से बाहर निकलवा दिया. गुढ़ा ने आरोप लगाए कि सदन से बाहर मार्शल ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के मंत्रियों […]

NewsTak

राजस्थान तक

24 Jul 2023 (अपडेटेड: 24 Jul 2023, 09:32 AM)

follow google news

What is inside Rajendra Gudha’s lal diary: 24 जुलाई की तारीख राजस्थान की सियासत में काफी अहम रहने लगी है. विधानसभा सत्र के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने जब लाल डायरी लहराई तो उन्हें सदन में मार्शल से बाहर निकलवा दिया. गुढ़ा ने आरोप लगाए कि सदन से बाहर मार्शल ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के मंत्रियों ने निकाला. साथ ही कहा कि सदन के भीतर कांग्रेसी उन पर टूट पड़े और लात-घूंसे चलाए. अब बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर उस लाल डायरी में क्या है, जिसके इर्द-गिर्द इतनी सियासत मची हुई है.

Read more!

वहीं, इस लाल डायरी को लेकर बार-बार गुढ़ा भी अपनी बात कह रहे हैं. भले ही उन्होंने मीडिया के सामने डायरी के तथ्यों को लेकर स्पष्ट बात नहीं कही हो, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़ को आर्थिक लेन-देन की बात कही है. 

पूरा वाकया बताते हुए गढ़ा ने कहा कि सिविल लाइंस में धर्मेंद्र राठौड़ के घर रेड हो रही थी. इसी बीच इनकम टैक्स और ईडी ने फ्लैट को सीज कर लिया था. तब मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आप वो डायरी लेकर आओ. तब मैं वहां से सीआरपीएफ के जवानों को पार करते हुए 9वीं मंजिल पर पहुंचे और उस कमरे में गए, जहां पर लाल डायरी पड़ी थी. उस लाल डायरी को लेकर सीधे ही गहलोत के पास पहुंचा.

गुढ़ा ने कहा कि गहलोत ने तब उन्हें कहा कि आपको हॉलीवुड में होना चाहिए. गुढ़ा ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से जो आर्थिक लेनदेन किया गया है, उसका ब्यौरा उस लाल डायरी में है. जिसमें अशोक गहलोत और वैभव गहलोत का नाम लिखा है. साथ कहा कि डायरी में 2-5 करोड़ का लेनदेन नहीं है, बल्कि 200-500 करोड़ रुपए का लेनदेन है. तो मैं सीआरपीएफ के जवानों के बीच जाकर उस डायरी को निकाल लाया. जब गुढ़ा से सवाल किया गया कि आखिर उस लाल डायरी में क्या है तो उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विधायकों का लेनदेन हुआ.

    follow google newsfollow whatsapp