Rakhi Gautam became the president of Rajasthan Pradesh Mahila Congress: कांग्रेस पार्टी ने 5 राज्यों में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में राजस्थान महिला कांग्रेस (Rajasthan Pradesh Mahila Congress) अध्यक्ष राखी गौतम को बनाया गया है. लेटर को ट्वीट करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gautam) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra) ने राखी गौतम (Rakhi Gautam) को बधाई दी है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राजस्थान महिला कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम को हार्दिक बधाई। हमारा विश्वास है कि आप प्राप्त हुई इस नई जिम्मेदारी का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करते हुए राजस्थान की बेटियों, बहनों व माताओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।’
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा- ‘बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा विश्वास है कि आप नव दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर पार्टी संगठन को और मज़बूत करेंगी।’
PCC उपाध्यक्ष और महासचिव का भी ऐलान
इधर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को पीसीसी उपाध्यक्ष और महासचिवों को लिस्ट भी जारी कर दी. इसके तहत 10 वाइस प्रेसिडेंट और 8 जनरल सेक्रेटरी की लिस्ट जारी की गई है. उपाध्यक्षों की लिस्ट में सबसे ऊपर डॉ. जितेंद्र सिंह महासचिवों की लिस्ट में सबसे टॉप पर राकेश पारीक का नाम है.
ADVERTISEMENT

