'ससुर जी मुझे नहाते हुए देखते हैं', भाजपा प्रधान पति पर 22 साल की बहू ने लगाया आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन

Rajasthan Crime News: कोटा से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. पुलिस ने रामगंजमंडी में एक रिटायर्ड फौजी और बीजेपी कार्यकर्ता को अपनी ही बहू से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

bathing
bathing

NewsTak

• 11:26 AM • 16 Aug 2025

follow google news

Rajasthan Crime News: कोटा से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. पुलिस ने रामगंजमंडी में एक रिटायर्ड फौजी और बीजेपी कार्यकर्ता को अपनी ही बहू से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला 55 वर्षीय ओम प्रकाश मेघवाल से जुड़ा है, जो कि खैराबाद पंचायत समिति की प्रधान के पति भी हैं.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, 22 साल की पीड़िता ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसका पति कॉम्पिटशन एग्जाम की तैयारी के लिए जयपुर में रहता है. इसी दौरान उसका ससुर ओम प्रकाश मेघवाल कई बार उसे नहाते हुए देखता था.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2 अगस्त की रात, ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने और दुष्कर्म का प्रयास किया. जब उन्होंने शोर मचाया तो उनके ससुर पीछे हट गया. इस घटना के बाद, पीड़िता अपने मायके चली गई.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना के बाद उसने और उसके परिवार ने SDM को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

मंगलवार को पीड़िता और उसके परिवार ने SDM ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस पुलिस हरकत में आई.

पुलिस ने लिया एक्शन

रामगंजमंडी के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद जांच की गई और पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इलाके में भारी नाराजगी भी है.

    follow google news