सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस का एक आरोपी गिरफ्तार, साजिश का हो गया खुलासा

sukhdev singh gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) हत्याकांड के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम रामवीर जाट बताया जा रहा है. पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसेफ ने बताया कि हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक अभियुक्त रामवीर जाट […]

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें
Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें

राजस्थान तक

follow google news

sukhdev singh gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) हत्याकांड के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम रामवीर जाट बताया जा रहा है. पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसेफ ने बताया कि हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक अभियुक्त रामवीर जाट (23) को गिरफ्तार किया है. आरोपी महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) का रहने वाला है.

Read more!
तस्वीरः राजस्थान तक

पुलिस के मुताबिक 5 दिसम्बर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी व रोहित राठौड़ ने श्याम नगर स्थित उनके निवास स्थान पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी. नितिन फौजी को आरोपी रामवीर ने जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी.

दोनो के बीच सामने आया ये कनेक्शन

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि अभियुक्त रामवीर शूटर नितिन फौजी का घनिष्ठ दोस्त है. रामवीर सिंह और नितिन फौजी, दोनों पास के गांव के ही रहने वाले है. दोनों आरपीएस सी.सै. स्कूल महेन्द्रगढ़ में कक्षा 12वीं में एक साथ पढ़े हुए हैं. 12वीं पास करने के बाद नितिन फौजी साल 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया. वहीं, रामवीर ने विल्फ्रेड काॅलेज मानसरोवर जयपुर से वर्ष 2017 से 2020 में बीएससी और वर्ष 2021 से 2023 में विवेक पीजी काॅलेज कालवाड़ रोड़ जयपुर से एमएएससी की पढ़ाई की है. रामवीर अप्रैल-23 में एमएससी का अंतिम पेपर देकर गांव चला गया और नितिन फौजी छुट्टी आया हुआ था.

पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ था नितिन

इससे पहले 9 नवंबर को नितिन फौजी और उसके साथियों ने महेन्द्रगढ़ के थाना सदर की पुलिस पर फायरिंग की और फरार हो गए. नितिन फौजी ने इस फरारी के दौरान अपने दोस्त रामवीर को दिनांक 19 नवंबर को जयपुर भेजा.

    follow google news