हनुमानगढ़ः एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता, विद्युत विभाग के JEN पर लगाए रेप के आरोप

Rape victim on dharna: हनुमानगढ़ (hanumangarh news) में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला धरने पर बैठ गई. उसका आरोप है कि उसके साथ रेप (rape) हुआ और इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में रेप पीड़िता ने एक महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन आरोप है कि […]

NewsTak

गुलाम नबी

• 03:21 PM • 04 Sep 2023

follow google news

Rape victim on dharna: हनुमानगढ़ (hanumangarh news) में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला धरने पर बैठ गई. उसका आरोप है कि उसके साथ रेप (rape) हुआ और इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में रेप पीड़िता ने एक महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन आरोप है कि इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही. रेप पीड़िता का कहना है कि दो दिन पहले उसे समय दिया गया था. साथ ही आश्वासन दिया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!

पीड़िता का आरोप है कि विद्युत विभाग के JEN रामगोपाल शर्मा ने शादी का झांसा दिया. उसके साथ कई सालों तक लिविंग रिलेशन में रहा और शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा.  जब उसका मन भर गया तो उसे छोड़ने की बात कह रह रहा है.

इस पूरे मामले पर पीड़िता ने राजस्थान तक से बातचीत में बताया कि रामगोपाल शर्मा अब साथ नहीं रहना चाहता. इधर, महिला के परिजनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जब पुलिस के पास वह गुहार लगाती है तो पुलिस वाले भी कहते हैं कार्रवाई करेंगे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. वहीं, मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल भी पहुंचे.

डीवाईएसपी नीलम चौधरी का कहना है कि उन्होंने पीड़िता से समझाया की थी. लेकिन पीड़िता बार-बार कह रही है कि 5 मिनट में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लो. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की मांग है कि अगर आरोपी की गिरफ्ताक नहीं करते हो तो उसके परिवार वाले को गिरफ्तार करके लाओ, जो कि संभव नहीं है. हालांकि पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रेस में लगा रखा है, वह अभी फरार है. जैसे ही उसकी लोकेशन आएगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp