Ravindra Singh Bhati: शिव विधानसभा (Sheo) से चुनाव जीतकर विधायक बने रविंद्रसिंह भाटी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. रविंद्रसिंह की जीत ने सभी को चौंका दिया था. क्योंकि शिव विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला था. ऐसे में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे रविंद्रसिंह भाटी ने अपनी बेबाक छवि के बल पर निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की. अक्सर रविंद्रसिंह भाटी महंगी लग्जरी कार में घूमते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जब रविंद्र सिंह भाटी चुनावी मैदान में उतरे तो उनके जेब में कितना पैसा था?
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह चुनाव लड़ने जा रहे थे तो उनके पास मात्र 30 हजार रुपए थे. बाकि सभी व्यवस्था लोगों ने उनके लिए की. रविंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पास 30 हजार रुपए थे लेकिन लोगों ने खूब प्यार और सहयोग दिखाया जिसके चलते उनके किसी चीज की कमी नहीं हुई. लोगों के प्यार के चलते जीत हासिल हुई.
कुछ दिन पहले अमेरिका से मिला बधाई संदेश
आपको बता दें कुछ दिन पहले रविंद्र सिंह भाटी को अमरीकी संसद से भी बधाई मिली थी. अमरीकी संसद (कांग्रेस) के सांसद ने रविंद्र सिंह भाटी को ईमेल के जरिए बधाई पत्र भेजा था. जिसमें लिखा था कि रविंद्र सिंह भाटी कम उम्र में शिव विधानसभा से विधायक बने है, जो युवाओं के लिए प्ररेणा हैं.
ADVERTISEMENT

