रविंद्र सिंह भाटी ने कांग्रेस से निष्कासित अमीन खान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'उनके मेरे ऊपर बहुत एहसान'

Shiv MLA Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से हारने के बाद भी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी लगातार सुर्खियों में हैं.

NewsTak

दिनेश बोहरा

• 07:35 AM • 24 Jun 2024

follow google news

Shiv MLA Ravindra Singh Bhati : राजस्थान के लोकसभा चुनाव में सबसे चर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट (Barmer-Jaisalmer Seat) से हारने के बाद भी विधायक रविंद्रसिंह भाटी लगातार सुर्खियों में हैं. दो दिन पहले ही कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक अमीन खान (Amin Khan) ने भाटी की तारीफ में कहा था कि एक अकेला लड़का लोकसभा जैसे बड़े चुनाव में 6 लाख के करीब वोट लाता है तो मैं इसे उसकी जीत मानता हूं. अब अमीन खान के बयान पर भाटी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Read more!

बाड़मेर जिले के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक अमीन खान की जमकर तारीफ की है. भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अमीन खान का मुझे बहुत सपोर्ट मिला, उनका प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला. उन्होंने आगे कहा कि 80 साल की उम्र में भी उन्होंने मेरे लिए जितना टाइम दिया, यह उनका मेरे ऊपर एहसान है. जब भी मुझे मौका मिला तो मैं उनके लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

 

 

अमीन खान के निष्कासन को लेकर नेताओं पर कसा तंज

अमीन खान को कांग्रेस से निष्कासन करने के सवाल पर रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि अमीन खान वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर में पार्टी को जीरो से लेकर यहां तक पहुंचाया है. बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए भाटी ने कहा कि आज के समय में ऐसे लोग भी है जो अपने घमंड में इतने चूर हो चुके हैं. आने वाले समय में जनता अपने आप उनका हिसाब कर देगी.

वसुंधरा राजे पर सवाल को टालते हुए आए नजर

भाटी से जब पूछा गया कि देवीसिंह भाटी का मानना है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे का नेतृत्व नहीं होने के चलते बीजेपी को लोकसभा में नुकसान का सामना करना पड़ा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो बड़े नेता हैं. जो कहा है, सोच समझ के कहा होगा. लेकिन, मेरा फोकस बाड़मेर-जैसलमेर की जनता पर है. साथ ही बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल को भी भाटी टालते नजर आए. 

    follow google newsfollow whatsapp