RBSE 12th Board Topper: अलवर की सृष्टि यादव को मिले 95.20% अंक, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

RBSE 12th Board Topper: अलवर (Alwar news) की सृष्टि यादव (SRASHTI YADAV) ने 12वीं कक्षा (साइंस स्ट्रीम) में 95.20 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है.

rbse 12th board result topper
rbse 12th board result topper

राजस्थान तक

• 03:22 PM • 23 May 2024

follow google news

RBSE 12th Board Topper:अलवर (Alwar news) की सृष्टि यादव (SRASHTI YADAV) ने 12वीं कक्षा (साइंस स्ट्रीम) में 95.20 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. सोमवार को राजस्थान बोर्ड, अजमेर (rbse 12th result 2024) ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस वर्गों का परिणाम जारी किया था. सृष्टि नितिन यादव ने यह उपलब्धि हासिल की है. अब सृष्टि यादव की मार्कशीट भी सामने आई है. 

Read more!

95.20 प्रतिशत अंक लाने वाली सृष्टि यादव अलवर के कोटकासिम में सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्र हैं. उनके पिता का नाम कर्मवीर यादव और माता का नाम सुमन लता हैं. सृष्टि की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है.

RBSE 12th Result 2024 Topper: बीबीरानी की प्राची ने 12वीं कक्षा में टॉप किया राजस्थान, Marksheet देखकर रह जाएंगे दंग!

Maths में हासिल किए 100 में से 98 अंक

कोटकासिम उपखंड के जौडिया गांव में स्थित सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाली सृष्टि ने मैथ्स विषय में 100 में से 98 अंक हासिल करके सभी को चौंका दिया है. वहीं उनके फिजिक्स में 86, कैमेस्ट्री में 96, हिंदी में 99, अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त किए हैं. सृष्टि ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है. 

यहां देखें सृष्टि की मार्कशीट

RBSE 12th Board Topper: अलवर के नितिन यादव ने हासिल किए 96.80%, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

    follow google newsfollow whatsapp