RBSE 12th Board Topper: सरकारी टीचर की बेटी दिव्यांशी ने कर दिया कमाल, मार्कशीट देखकर चौंक जाएंगे आप!

RBSE 12th Board Topper: दिव्यांशी ने जिले में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है.

RBSE Topper Divyanshi

RBSE Topper Divyanshi

मनोज तिवारी

• 12:57 PM • 21 May 2024

follow google news

राजस्थान बोर्ड  (rbse 12th result 2024)  के कला वर्ग में टोंक की दिव्यांशी चौधरी (RBSE Topper Divyanshi) ने 98 प्रतिशत अंक हांसिल कर सभी को चौंका दिया है. हैरानी वाली बात ये है कि इसके लिए उसने कोई कोचिंग नहीं की. दिव्यांशी ने भूगोल में 98, अंग्रेजी (अनिवार्य) में 98 व अंग्रेजी साहित्य में 96 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इसके अलावा हिंदी और इतिहास में उसे 100 में से 99 अंक मिले हैं.

Read more!

यूपीएससी क्लियर करने का सपना देख रही दिव्यांशी ने बताया कि उसे इतिहास विषय सबसे ज्यादा पसंद है और वह रोजाना 7-8 घंटे पढ़ती हैं. इसके साथ ही उसे पेंटिंग और डांस करने का भी बेहद शौक है.

 

 

यहां देखें दिव्यांशी की चौंकाने वाली मार्कशीट

माता पिता हैं सरकारी शिक्षक

दिव्यांशी के पिता वीरेंद्र चौधरी व माता शिमला चौधरी दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. मां शिमला चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेघावी रही है. अंग्रेजी मीडियम की छात्रा होने के चलते उन्होंने उसे एक निजी विद्यालय में प्रवेश दिलवाया था जहां उसे शिक्षकों का काफी सहयोग मिला. 

टोंक में छात्राओं ने मारी बाजी

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चौथमल चौधरी ने बताया कि कला वर्ग में टोंक जिले में कुल 12024 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 7221 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 3895 द्वितीय श्रेणी से तथा 316 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.31 जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.52 रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp