Rajasthan 5th Board Result 2023 Declared: राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने 1 जून को दोपहर करीब 1:30 बजे कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 5वीं कक्षा के छात्र या उनके अभिभावक रोल नंबर के जरिए शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राजस्थान कक्षा 5वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की गई है. शाला दर्पण के पोर्टल के अलावा स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
14.28 लाख छात्र हुए पास
प्रदेशभर में 5वीं बोर्ड परीक्षा में 14,68,130 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 14,28,553 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 7,45,316 छात्र जबकि 6,83,237 छात्राएं पास हुई हैं.
महज 18.50 प्रतिशत छात्रों को मिला ‘A’ ग्रेड
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट में 271679 (18.50 प्रतिशत) विद्यार्थियों को A ग्रेड मिला है. वहीं 777769 स्टूडेंट्स को B ग्रेड, 368817 को C ग्रेड और 10288 परीक्षार्थियों को D ग्रेड मिला है. इसके अलावा 37092 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. परीक्षा में किसी को भी फेल करने का प्रावधान नहीं है इसलिए पूरक परीक्षा के बाद ये छात्र भी अगली कक्षा में क्रमोन्नत हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: PTI भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम हुआ जारी, यहां से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
ADVERTISEMENT