राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Rajasthan Board 12th result 2024) का 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक से बढ़कर एक कहानियां सामने आ रही हैं. उन्हीं में से है धौलपुर के ट्रक ड्राइवर की बेटी की कहानी. पिता को कड़ा संघर्ष करता देख बेटी ने पढ़ाई पर पूरा जोर लगा दिया. कुछ बनकर मां-पिता को बेहतर जिंदगी देने का संपना संजोए शिवानी त्यागी (rbse result 2024 topper Shivani tyagi marksheet) ने RBSE 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से दी. रिजल्ट (RBSE result 2024) घोषित होने के बाद 99% नंबर लाकर धौलपुर और राजस्थान का मान बढ़ा दिया.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट घोषित होते ही किसान दिनेश चंद त्यागी के घर में खुशियों की लहर दौड़ गई. दिनेश चंद खेती कराने के साथ ट्रक ड्राइविंग कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. शिवानी को तीन विषयों में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. वहीं दो विषयों में से एक में 97 और दूसरे में 98 नंबर मिले हैं. शिवानी ने मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश में 100 में से 100 नंबर गेन कर लिया है.
यहां देखिए शिवानी की मार्कशीट
पिता को मेहनत करते देख मिली प्रेरणा
शिवानी ने राजस्थान तक (https://www.rajasthantak.com/) को बताया कि स्कूल के टीचर्स ने खूब मेहनत की और बार-बार टेस्ट लेकर ये अंदाजा लागने में मदद कर दी कि कितनी तैयारी हुई है. साथ ही स्कूल के टीचर्स का पूरा सपोर्ट मिला. शिवानी ने देखा कि पिता काफी मेहनत कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. ऐसे में शिवानी ने पिता से मेहनत करने की प्रेरणा लेते हुए खुद को एग्जाम के प्रिपरेशन में झोंक दिया. शिवानी ने सभी विषयों पर फोकस बनाकर अपनी तैयार को कन्टीन्यू किया.
धौलपुर के इन होनहारों ने भी मारी बाजी
इधर धौलपुर जिले में छात्रा अनामिका ने 98.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं.इमानुएल मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा प्राची शर्मा ने 98.80 फीसदी और दूसरी छात्रा मनस्वी उपाध्याय ने 98.40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.आदर्श विद्या मंदिर के छात्र शिवम सिकरवार 95 फीसदी,सेहवा ताहिर 94 फीसदी,निकिता त्यागी ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.कला वर्ग में अंजली 96.20 फीसदी,सीमा खान ने 94 फीसदी अंक हासिल किए हैं.जिले के बाड़ी उपखंड के सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र उदयवीर सिंह ने विज्ञान वर्ग में 97.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं.जिले के पिपेहरा गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा प्राची ने कला वर्ग में 95.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT