चूरू: 2 जिंदा कोबरा सांपों को लेकर अस्पताल में पहुंचे परिजन, मचा हड़कंप

Churu News: चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मरीजों के परिजन अस्पताल में दो कोबरा सांप लेकर पहुंच गए. दरअसल, दो अलग-अलग मामलों में एक 23 वर्षीय और एक 17 वर्षीय युवती को कोबरा सांप ने काट लिया था. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन उनके साथ वह उस […]

चूरू: 2 जिंदा कोबरा सांपों को लेकर अस्पताल में पहुंचे परिजन, मचा हड़कंप
चूरू: 2 जिंदा कोबरा सांपों को लेकर अस्पताल में पहुंचे परिजन, मचा हड़कंप

विजय चौहान

• 04:40 PM • 06 Jul 2023

follow google news

Churu News: चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मरीजों के परिजन अस्पताल में दो कोबरा सांप लेकर पहुंच गए. दरअसल, दो अलग-अलग मामलों में एक 23 वर्षीय और एक 17 वर्षीय युवती को कोबरा सांप ने काट लिया था. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन उनके साथ वह उस कोबरा सांप को भी जिंदा पकड़कर बाल्टी और डिब्बे में बंद करके अस्पताल ले आए जिसने उन्हें काटा था.

Read more!

दरअसल, चूरू जिले में मौसम में बदलाव के साथ-साथ सांपों के बाहर निकलने और डसने की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस बीच यह भी देखने को मिल रहा है कि लोग काटने वाले सांप को अस्पताल ही ले आते हैं ताकि उपचार ठीक से हो सके.

सांप के काटते ही युवती को आने लगे चक्कर
पहला मामला कड़वासरा की रोही इलाके का है जहां 17 वर्षीय युवती खेत पर बने कमरे के अंदर डिब्बे के पीछे रखे कपड़ों को निकाल रही थी. उसी वक्त कोबरा सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आने लगे. परिवार के लोगों ने निजी वाहन से लड़की को अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया. उस समय सांप किसी दूसरी जगह जाकर छुप गया, मगर परिवार के लोगों ने सांप का रेस्क्यू करने वाले अरविंद सैनी को सूचना दी. तभी कुछ समय बाद अरविंद सैनी मौके पर पहुंचे जिन्होंने ब्लेक कोबरा का रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद कर दिया.

अरविंद सैनी ने बताया कि यह ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप है जो काफी जहरीला होता है. फिलहाल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है जो फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती है. परिवार के लोगों ने ब्लैक कोबरा सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर अस्पताल के वार्ड में मंगवाया. जहां ब्लैक कोबरा को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गये. वार्ड में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.

सिरसला इलाके का है दूसरा मामला
दूसरा मामला सिरसला इलाके का है जहां एक 23 वर्षीय युवती को सांप ने काट लिया. जानकारी के मुताबिक, सिरसला निवासी कृष्णा घर के बाहर जा रही थी तभी एक सांप उसके पैर के नीचे आ गया. सांप ने युवती के पैर की उंगली में काट लिया. युवती के चिल्लाने पर परिजन मौके पर आए और सांप को पकड़कर प्लास्टिक की बाल्टी में डाल लिया. उसके बाद परिजन बिना समय गंवाए युवती को लेकर राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Monsoon 2023: मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ फतेहपुर, करीब 200 दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान

    follow google news