RJS Prelims Result 2024: आरजेएस प्री का परिणाम घोषित, फटाफट यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

RJS Prelims Result 2024: राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज प्री परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 08:44 PM • 15 Jul 2024

follow google news

RJS Prelims Result 2024: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) प्रशासन ने RJS प्री परीक्षा 2024 (RJS Prelims 2024 shortlisted candidates) आयोजित की थी जिसका परिणाम सोमवार को जारी हो गया. आरजेएस के 222 खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी जिसके लिए 23 जून को प्री परीक्षा हुई थी. RJS प्री परीक्षा 2024 के रिजल्ट के साथ विभिन्न वर्गों के लिए इसकी कटऑफ भी जारी की गई है.

Read more!

आरजेएस मुख्य परीक्षा (RJS Prelims 2024 cut-off marks) में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 73 प्रतिशत, सामान्य तलाकशुदा के लिए 61 प्रतिशत, सामान्य विधवा के लिए 45 प्रतिशत, एससी के लिए 55 प्रतिशत, एसटी के लिए 54 प्रतिशत, ओबीसी व एनसीएल के लिए 68 प्रतिशत, ओबीसी व एनसीएल तलाकशुदा के लिए 65 प्रतिशत, ओबीसी एनसीएल विधवा के लिए 46 प्रतिशत, एमबीसी एनसीएल के लिए 45 प्रतिशत और ईडब्लूएस के लिए 68 प्रतिशत रही.

अगस्त में आयोजित हो सकती है मुख्य परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होंगे. मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित हो सकती है. इसके लिए हाईकोर्ट प्रशासन की तरफ से अलग से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है.

कैसे चेक करें रिजल्ट ? (How to Check Result)

RJS प्री परीक्षा 2024 का रिजल्ट राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद 'भर्ती' टैब पर क्लिक करें और फिर 'सिविल जज संवर्ग 2024' टैब चुनें. इसके आगे 'राजस्थान न्यायपालिका परिणाम डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें. यह करते ही रिजल्ट आपके सामने View PDF में आ जाएगा. इसमें आप अपने रोल नंबर से चेक कर सकते हैं कि आप मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं या नहीं.

    follow google newsfollow whatsapp