RAS परीक्षा में मिली 24वीं रैंक, बिना जवाब लिखे मिल गए 7 नंबर, बेनीवाल ने RPSC पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल खूब बरस रहे हैं. इसे लेकर हनुमान बेनीवाल ने जयपुर की एक कोचिंग पर भी आरोप लगाए. हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

आंचल गुप्ता

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 06:23 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगाए कई आरोप.

point

किरोड़ी लाल मीणा भी RPSC में भ्रष्टाचार का उठा चुके हैं मामला.

जिस RAS अधिकारी पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाए हैं, उन्हें RPSC भी लिखना नहीं आ रहा है...ऐसा लोग कह रहे हैं. जिस लड़की की आरएएस परीक्षा में 24 वीं रैंक आई हो वो भला कैसे इतनी बड़ी गलती कर सकती है? एसआई भर्ती परीक्षा के साथ-साथ आरएएस परीक्षा 2018 भी विवादों के घेरे में आ गई है. 

Read more!

इसे लेकर भी धांधली के खूब आरोप लग रहे हैं. अब इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल खूब बरस रहे हैं. इसे लेकर हनुमान बेनीवाल ने जयपुर की एक कोचिंग पर भी आरोप लगाए. हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि RPSC आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसके कई प्रमाण हैं.

इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पद्मा चौधरी नम की एक अभ्यर्थी जिसकी RAS 2018 में 24 वीं रैंक थी और इस अभ्यर्थी ने RAS मैंस के 4th पेपर में अंग्रेजी के प्रश्न संख्या 34 का उत्तर भी नहीं लिखा. उसमें उस मूल्यांकनकर्ता ने पहले तो शून्य नंबर दिए. फिर बाद में 7 नंबर दे दिए. जिससे उसकी रैंक 24 हो गई.

ये सब बिना RPSC चेयरमैन के सांठगांठ के संभव नहीं- बेनीवाल 

हनुमान बेनीवाल आगे लिखते हैं...'यह पूरी सांठ गांठ RPSC के चेयरमैन व कई सदस्यों तथा कोचिंग माफियाओं व सत्ता में बैठे युवाओं के सपनों के सौदागरों के संरक्षण के बिना सम्भव नहीं था, इस अभ्यर्थी के साक्षात्कार में भी 72 मार्क्स दिए गए जो बहुत अधिक है. जो बिना सांठ - गांठ असंभव है.  शनिवार को हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के शहीद स्मारक पर मीडिया कर्मियों के सामने भी तमाम सबूत पेश किए.'

इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस परीक्षा को लेकर सवाल उठाए थे. आरएएस परीक्षा 2018 की टॉपर मुक्ता राव की कॉपी सार्वजनिक करते हुए धांधली के आरोप लगाए थे. क्या RAS परीक्षा  में भी धांधली हुई है? ये सवाल सभी के जेहन में है. 

यहां देखें वो वीडियो जिसमें पद्मा RPSC नहीं लिख पाईं
 

यह भी पढ़ें: 

UPSC 2024 रिजल्ट में राजस्थान का जलवा..जोधपुर के त्रिलोक सिंह को मिली 20वीं रैंक, ये युवा भी हुए सिलेक्ट!

 

    follow google newsfollow whatsapp