पेपर लीक मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने किया बड़ा खुलासा? सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

Paper Leak: पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. सासंद ने सरकार पर पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए अब तक 10 परीक्षाएं रद्द हो चुकी है. और वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का प्रश्न पत्र 15 दिन […]

NewsTak

राजस्थान तक

27 Dec 2022 (अपडेटेड: 18 Jan 2023, 03:50 AM)

follow google news

Paper Leak: पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. सासंद ने सरकार पर पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए अब तक 10 परीक्षाएं रद्द हो चुकी है. और वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का प्रश्न पत्र 15 दिन पहले RPSC द्वारा सुरेश ढाका और उसके दोस्त भूपेन्द्र को मिल गया था.

Read more!

RPSC चेयरमेन ‘गोपनीय शाखा पेपर हेंडल नही करती है’ के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए सांसद ने पूछा आखिर पेपर कौन बनाता है? यह चेयरमेन साहब गुमराह कर रहे हैं. सासंद ने कहा कि  पेपर सेटर पेपर सेट करता है और आरपीएससी को भेजता है. मॉडरेटर आरपीसी का होता है..मॉडरेटर पेपर फाइनल करके आरपीएससी को देता है. चेयरमेन के अप्रूवल के बाद यह पेपर प्रिटिंग के लिए जाता है.

सासंद किरोड़ीलाल ने मॉडरेटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पेपर मॉडरेटर के यहां से लीक हुआ है. नाम ना बताने की बात कहते हुए सांसद ने कहा कि मैं नाम नहीं बताऊंगा, क्योंकि जांच में दिक्कत आएगी. सासंद ने कहा चेयरमेन अपनी नैतिकता को समझते हुए अपना इस्तीफा सौंप दें तो अच्छा होगा.

इन गाड़ियों में पेपर गए: चार गाड़ियों में जयपुर,. जोधपुर में दो गाड़ियों में , बीकानेर में तीन गाड़ियों, अजमेर में दो गाड़ी, अलवर में चार गाड़ी, भरतपुर में 5 गाड़ी, दौसा में 2 गाड़ी, कोटा में 2 गाड़ी, उदयपुर में एक बस और 5 गाड़ी में पेपर गए.

सांसद ने कहा कि 20, 22 और 24 को बस उदयपुर गई है. इसकी जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 3 हजार बच्चों को इन वाहनों से पेपर पढ़ाया गया है. इन बस के द्वारा इन बच्चों को परीक्षा दिलवाने के लिए केन्द्र तक ले जाया गया.लेकिन वापस आते समय यह बस खाली गई है.

सासंद ने बताया कि सुरेश ढाका की गैंग के सदस्य – महेन्द्र बिश्नोई, कमलेश ढाका(छोटा भाई), सुनील साहरण, देवीलाल बडसरा, रूपाराम धोरीमना, नरेश बिश्नाई, सुनील भादो संयुक्त बेरोजगार संघ का नेता, सुरेश साहू, बनवारी लाल, सुनील बीकानेर कोचिंग पार्टनर, राजू ढाका, मदन पंप वाला, मनोहर एलडीसी, एक मंत्री का स्टाफ.

सासंद ने कहा कि सुरेश ढाका जयपुर में लंबे समय से उमंग कोचिंग नाम से कोचिंग चलाता है. पेपर लीक में नाम आने के बाद ढाका ने इसका नाम अधिगम कोचिंग कर दिया. सासंद किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरे ढाका के साथ ऐसे क्रिया कलापों में साइलेंट पार्टनरशिप है. उनके नाम एंजेसी के सामने खुलासा करेंगे.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा सरकार में रहे मंत्री का बयान, बोले- क्या होता है SDM, एक साल बाद बताऊंगा दादागिरी क्या होती है

सासंद ने कहा कि 80+80+80=240 प्रश्न RPSC द्वारा सुरेश ढाका गैंग को दिए गए, इन्होंने 21 तारीख को होने वाला जीके पेपर के 240 प्रश्न 20 तारीख को बच्चों को पढ़ाए गए, उसके बाद 22 दिसंबर को जीके के परीक्षा का पेपर 21 दिसंबर की रात को 160 प्रश्न पढ़ाये गए. दिनांक 24 दिसंबर को होने वाले पेपर को 23 दिसंबर की रात 80 प्रश्न पढ़ाएं गए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रिटिंग प्रेस एवं स्कूल से पेपर आउट नहीं हुआ है. अगर यहां से होता तो 100 प्रश्न पूरे आते.

RPSC Paper Leak: उदयपुर, जोधपुर और झुंझुनू से पकड़े गए 8 डमी कैंडिडेट, सभी पर होगी यह कार्रवाई

    follow google newsfollow whatsapp