प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन जयपुर में एक उम्मीदवार ने नकल करने के लिए जो तरीका अपनाया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. शनिवार को जयपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने सवालों के जवाब पाने के लिए अपनी स्मार्ट वॉच को अंडरवियर में छुपा रखा था.
ADVERTISEMENT
परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया नकल का मास्टरमाइंड
मामला जयपुर के महात्मा गांधी स्कूल परीक्षा केंद्र का है, जहां शनिवार को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. सीकर का रहने वाला रवि झाझड़िया परीक्षा देने पहुंचा था लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले पुलिस को उस पर शक हो गया. तलाशी लेने पर उसके अंडरवियर से एक स्मार्ट वॉच मिली, जिसे वह नकल के लिए इस्तेमाल करने वाला था.
कैसे रची गई नकल की साजिश?
एडिशनल डीसीपी पूनम चंद ने बताया कि रवि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो चुका था. सरकारी नौकरी पाने की चाहत और उम्र बढ़ने की चिंता में उसने नकल का यह रास्ता चुना. उसकी योजना थी कि स्मार्ट वॉच की मदद से बाहर से सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जिससे परीक्षा पास करना आसान हो जाएगा. हालांकि, उसकी यह चालाकी धरी रह गई और परीक्षा शुरू होने से पहले ही अशोकनगर थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा.
आगे की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस रवि को गिरफ्तार कर चुकी है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं उसके साथ कोई और व्यक्ति या नकल करने वाला गिरोह तो शामिल नहीं है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस 'ऑपरेशन नकल' में वह अकेला ही शामिल था.
ADVERTISEMENT