'कई बार असफल, बढ़ती उम्र', सीकर के रवि ने चपरासी की परीक्षा पास करने के लिए चुना गलत रास्ता, यूं पकड़ा गया

जयपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल का एक अनोखा मामला सामने आया है. सीकर निवासी रवि झाझड़िया को अंडरवियर में स्मार्ट वॉच छिपाकर नकल करते पकड़ा गया.

RSMSSB 4th Grade Exam
RSMSSB 4th Grade Exam

विशाल शर्मा

• 09:54 AM • 21 Sep 2025

follow google news

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन जयपुर में एक उम्मीदवार ने नकल करने के लिए जो तरीका अपनाया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. शनिवार को जयपुर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने सवालों के जवाब पाने के लिए अपनी स्मार्ट वॉच को अंडरवियर में छुपा रखा था.

Read more!

परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया नकल का मास्टरमाइंड  

मामला जयपुर के महात्मा गांधी स्कूल परीक्षा केंद्र का है, जहां शनिवार को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. सीकर का रहने वाला रवि झाझड़िया परीक्षा देने पहुंचा था लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले पुलिस को उस पर शक हो गया. तलाशी लेने पर उसके अंडरवियर से एक स्मार्ट वॉच मिली, जिसे वह नकल के लिए इस्तेमाल करने वाला था.

कैसे रची गई नकल की साजिश?  

एडिशनल डीसीपी पूनम चंद ने बताया कि रवि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो चुका था. सरकारी नौकरी पाने की चाहत और उम्र बढ़ने की चिंता में उसने नकल का यह रास्ता चुना. उसकी योजना थी कि स्मार्ट वॉच की मदद से बाहर से सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जिससे परीक्षा पास करना आसान हो जाएगा. हालांकि, उसकी यह चालाकी धरी रह गई और परीक्षा शुरू होने से पहले ही अशोकनगर थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा.

आगे की जांच जारी  

फिलहाल, पुलिस रवि को गिरफ्तार कर चुकी है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं उसके साथ कोई और व्यक्ति या नकल करने वाला गिरोह तो शामिल नहीं है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस 'ऑपरेशन नकल' में वह अकेला ही शामिल था.

    follow google news