सचिन पायलट कांग्रेस में देवता, राजस्थान में सरकार बनानी है तो उन्हें पूजाना होगा- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस में सियासी हंगामा शुरू हो गया है. सचिन पायलट के 25 सितंबर की रात विधायक दल की बैठक नहीं होने देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग के बाद पायलट की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 03:06 AM • 17 Feb 2023

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस में सियासी हंगामा शुरू हो गया है. सचिन पायलट के 25 सितंबर की रात विधायक दल की बैठक नहीं होने देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग के बाद पायलट की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट ने बिलकुल सही कहा है. कार्रवाई होनी चाहिए और राजस्थान में सरकार दोबारा बनानी हैं तो सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस का चेहरा बनाना होगा. अगर मौजूदा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव होते हैं तो कांग्रेस मुश्किल में पड़ जाएगी.

Read more!

खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि उम्मीद है कि रायपुर के अधिवेशन के बाद राजस्थान में बदलाव होगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस में देवता है और उन्हें पूजाना होगा. कांग्रेस का छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच 85वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन की अहमियत इसलिए ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि कयास लग रहे हैं कि इस बार 26 साल बाद CWC का चुनाव भी संभव है. इस चुनाव को लेकर पार्टी में बहस भी तेज हो गई है. वहीं राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए कुछ फैसले की भी संभावना जताई जा रही है.

बीते दिन पहले सचिन पायलट ने राजस्थान में 25 सितंबर को हुई घटना को लेकर कार्रवाई में देरी होने पर सवाल खड़े किए थे. बुधवार को पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा कि जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी हो रही है. पायलट ने आगे कहा कि हमें राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने के चले आ रहे ट्रेंड को बदलना है, ऐसे में आलाकमान को जल्द राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर फैसला करना होगा. पायलट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता. पार्टी में नियम सभी के लिए समान होते हैं. अब इस घटना पर पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी समर्थन कर कार्रवाई करने की मांग की है.

सचिन पायलट बोले- राजस्थान पर जल्द किया जाए फैसला, 81 विधायकों के इस्तीफे की जांच हो

    follow google newsfollow whatsapp